मुजफ्फरनगर में एसएसपी संजय कुमार वर्मा की सर्विलांस टीम ने जिले से गुम हुए फोनों को बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बरामद हुए 171 मोबाइलों की कीमत 32 लाख रूपये बताई गई है। एसएसपी वर्मा ने एसपी अपराध इंदू सिद्धार्थ के साथ पुलिस लाइन में बरामद हुए मोबाइल उनके मालिकों के सुपुर्द किए। आस छोड़ चुके लोगों के गुम मोबाइल पाकर चेहरे खिल गए।
एसएसपी संजय वर्मा के निर्देशन में जिले भर से गायब होने वाले मोबाइल को बरामद करने के लिए सर्विलांस टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में बडी संख्या में मोबाइल को बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सोमवार को एसपी क्राइम इंदू सिद्धार्थ के साथ बरामद हुए इन मोबाइलों को उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया। एसएसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम के प्रयासों से 171 मोबाइल बरामद हुए है, जिनकी कीमत 32 लाख रूपये के करीब की है। उन्होंने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। कप्तान ने सर्विलास प्रभारी राजीव सिंह, हेड कांस्टेबल कालूराम, मनीष त्यागी, विकास सिरोही, सुनील कुमार और कांस्टेबल नितिन कुमार की पीट- थपथपाई। अधिकांश लोगों का कहना था कि वो तो अपना मोबाइल मिलने की आस छोड चुके थे, लेकिन पुलिस ने उनका मोबाइल लाकर बडी खुशी दी है। उन्होंने पुलिस का आभार जताया।






