मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर के सोंहजनी के लापता टिंकू उर्फ रविकांत की बरामदगी न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को भूमिहार त्यागी समाज के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी की अगुवाई में एसएसपी आफिस में धरना देकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पुलिस के डर से पहले मां ने खुदकुशी की और बाद में बेटा गायब हो गया। एसएसपी संजय वर्मा के कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सोंहजनी गांव का टिंकू उर्फ रविकांत आठ दिसंबर से गायब है। टिंकू का आखिरी लोकेशन जयपुर मिला था। पुलिस उसकी तलाश में गई थी, लेकिन वो नहीं मिल सका। टिंकू के परिवार के साथ हुई अनहोनी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार को सोंहजनी के ग्रामीणों ने भूमिहार त्यागी समाज के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में एसएसपी आफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया। मांगेराम त्यागी ने आरोप लगाया कि एक मामले में पुलिस ने टिंकू के परिवार को प्रताड़ित किया। यही नहीं उनसे पैसे भी वसूले गए। पुलिस कार्रवाई के डर से टिकू की मां ने अपनी जान दे दी, जबकि टिंकू गायब हो गया। इतना लंबा समय बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। किसान नेता त्यागी की मांग थी कि टिंकू को अविलंब बरामद करने के साथ दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। एसपी देहात आदित्य बंसल ने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी मां पर अडिग रहे। बाद में मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी संजय वर्मा से मिलकर अपनी बात रखी। कप्तान ने वर्मा ने पूरी बात सुनने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और लापता टिंकू को सकुशल बरामद करने के लिए टीम गठित करने का भरोसा दिलाया। इस आश्वासन पर ग्रामीण वापस लौट गए।






