मुजफ्फरनगर। देश भर के पब्लिक स्कूलों में हाल ही में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के घोषित नतीजों में मुजफ्फरनगर जिले के लिए गर्व का क्षण सामने आया है। द दून वैली पब्लिक स्कूल के कक्षा 2 के होनहार छात्र चक्षु शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 22वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
चक्षु की इस उल्लेखनीय सफलता से विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और सहपाठियों ने चक्षु को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों का कहना है कि चक्षु शुरू से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर और जिज्ञासु प्रवृत्ति का छात्र है, जो हर विषय को समझने की कोशिश करता है। चक्षु शर्मा के पिता कशिश शर्मा, जो कि पेशे से व्यापारी हैं, ने बताया कि उनका पुत्र बचपन से ही रचनात्मक सोच वाला है। वह खाली समय में ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों, शैक्षिक वीडियो और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सामग्री को टीवी व मोबाइल पर रुचि के साथ देखता रहता है। वहीं चक्षु की माता प्रिंसी, जो गृहिणी हैं, ने भी बेटे की मेहनत और लगन को उसकी सफलता का प्रमुख कारण बताया। चक्षु के दादा सत्यकुमार और दादी ऊषा शर्मा सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत हैं और घर में रहकर अपने पौत्र की गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित रखते हैं। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि चक्षु की यह उपलब्धि न केवल स्कूल बल्कि पूरे जिले के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस सफलता से यह स्पष्ट होता है कि सही मार्गदर्शन, परिश्रम और अभिभावकों के सहयोग से छोटी उम्र में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।






