मुजफ्फरनगर। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नगर पालिका परिषद परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संपन्न हुई।
रैली में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुशील मिश्रा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप तथा नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी डॉ प्रज्ञा सिंह ने प्रतिभाग कर आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। रैली के दौरान सभी प्रतिभागी हाथों में जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे, जिनके माध्यम से लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने तथा तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि स्वयं एवं दूसरों के जीवन की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का प्रयोग करने का विशेष रूप से आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से वाहन चलाना दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है, जिससे बचना सभी की जिम्मेदारी है। रैली के दौरान नगरवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। नगर पालिका प्रशासन ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आगे भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि नगर को दुर्घटना मुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित गति से वाहन चलाएं और सड़क पर चलते समय स्वयं की तथा दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।






