मुजफ्फरनगर। इंदिरा कॉलोनी स्थित सताक्षी देवी मंदिर प्रांगण में ग्राम पुरबालियान निवासी धनीराम उर्फ संत हरिशरण दास जी महाराज की 26वीं पुण्य तिथि श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके सरल, सहज व करुणामय व्यक्तित्व का स्मरण किया।
श्रद्धालुओं ने बताया कि संत हरिशरण दास जी महाराज अत्यंत सरल स्वभाव के थे और उनका जीवन सेवा, त्याग व आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक रहा। मंदिर प्रांगण में आज भी गुरुजी की स्मृतियां श्रद्धालुओं के मन में जीवंत हैं। पुण्य तिथि कार्यक्रम के दौरान गुरुजी की विधिवत आरती की गई, जिसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में आलू-पूड़ी, कड़ी-चावल एवं खीर का प्रसाद वितरित किया गया, जिसे सभी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि संत धनीराम उर्फ हरिशरण दास जी महाराज का जन्म 16 अगस्त 1925 को हुआ था तथा उन्होंने 6 जनवरी 2000 को देह त्याग किया। सताक्षी देवी मंदिर, इंदिरा कॉलोनी स्थित आश्रम से उनका विशेष जुड़ाव रहा, जहां वे अपने आध्यात्मिक संदेशों के लिए सदैव स्मरण किए जाते हैं। इस अवसर पर सुशील शर्मा, शिव कुमार शर्मा, अभिषेक बंसल, संजय बंसल, देहरादून से नीरज, दिल्ली से पप्पी, श्यामदत्त शर्मा, नीरज शर्मा, सुनील शर्मा, मंगल सेन त्यागी, राजेश शर्मा, मोनू कुमार, हैप्पी शर्मा, अजय, राजू शर्मा, बबली शर्मा, ललित त्यागी, सुशीला शर्मा, कौशल शर्मा, कुसुम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।






