शीत लहर में जिला प्रशासन रहा अलर्ट, सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों को दिलाया सुरक्षित आश्रय

मुज़फ्फरनगर। कड़ाके की ठंड और शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। जन सुरक्षा और मानवीय दायित्वों के निर्वहन के तहत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार सड़कों पर उतरकर जरूरतमंद और निराश्रित नागरिकों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध करा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी, तहसीलदार राधेश्याम, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासनिक टीम ने प्रमुख मार्गों, चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण कर खुले में सो रहे नागरिकों से संवाद किया।अधिकारियों ने शीतलहर से होने वाले संभावित खतरों की जानकारी देते हुए शासन द्वारा संचालित शेल्टर होम एवं रैन बसेरों की सुविधाओं से अवगत कराया और जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुंचाया। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर एवं रेलवे स्टेशन पर संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शयन व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया और संबंधित कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर अलाव ताप रहे लोगों से भी बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली और यह सुनिश्चित किया कि अलाव एवं रैन बसेरों की व्यवस्था लगातार प्रभावी बनी रहे। संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शीतलहर के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को सुरक्षित एवं गरिमामय आश्रय उपलब्ध कराया जाए। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं कोई व्यक्ति शीत लहर के कारण असुरक्षित स्थिति में दिखाई दे, तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि वह शीत ऋतु के दौरान नागरिकों की सुरक्षा, संवेदनशीलता और कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य करता रहेगा।

Related Posts

सोनू कश्यप हत्याकांड: सांसद हरेन्द्र मलिक पुलिस रोक के बावजूद पहुंचे पीड़ित परिवार के पास

मुजफ्फरनगर। मेरठ में हुई सोनू कश्यप की निर्मम हत्या को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में लगातार आक्रोश बना हुआ है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के लोक सभा सांसद…

Continue reading
स्वामी भगवान आश्रम जी महाराज ने जरूरतमंदों को कंबल, रेवड़ी व फल बांटे

मुजफ्फरनगर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दिव्य ध्यान योग आश्रम, राधिका पुरम पचेंडा रोड पर सेवा, समर्पण और मानवता का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

सोनू कश्यप हत्याकांड: सांसद हरेन्द्र मलिक पुलिस रोक के बावजूद पहुंचे पीड़ित परिवार के पास

सोनू कश्यप हत्याकांड: सांसद हरेन्द्र मलिक पुलिस रोक के बावजूद पहुंचे पीड़ित परिवार के पास

स्वामी भगवान आश्रम जी महाराज ने जरूरतमंदों को कंबल, रेवड़ी व फल बांटे

स्वामी भगवान आश्रम जी महाराज ने जरूरतमंदों को कंबल, रेवड़ी व फल बांटे

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

नई मंडी में रही लोहड़ी पर्व की धूम, व्यापारियों ने मनाया उत्सव

नई मंडी में रही लोहड़ी पर्व की धूम, व्यापारियों ने मनाया उत्सव

डीएम–एसएसपी ने मृतक सोनू के परिवार से की मुलाकात, सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा

डीएम–एसएसपी ने मृतक सोनू के परिवार से की मुलाकात, सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा

पीडीए प्रहरी एक्सप्रेस को विधायक पंकज मलिक ने दिखाई हरी झंडी

पीडीए प्रहरी एक्सप्रेस को विधायक पंकज मलिक ने दिखाई हरी झंडी