मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित राजकीय आईटीआई के सभागार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यूपीकाॅर्न के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅक्टर वीरपाल निर्वाल ने किया। इस दौरान यहां लाभार्थियों को बताया जाएगा कि गुड़ की क्वालिटी को और कैसे बेहतर किया जा सकता है। परीक्षा में पास होने वाले लाभार्थियों को सर्टिफिकेट और मानदेय दिया जाएगा।
10 दिवसीय ट्रेनिंग के लिए 25.25 लाभार्थियों के तीन बेंच बनाए गए हैं। विश्व प्रशिक्षण कार्यक्रम से सरकार का उद्देश्य है कि अच्छा बनाने वाले कारीगरों को उद्यमी कैसे बनाया जाए। यूपीकाॅर्न के जिला समन्वयक सत्येंद्र भराला ने बताया कि मुजफ्फरनगर की एक उत्पाद के लिए आज तीन बैच का शुभारंभ हुआ है। इन्हें भोजन, किट और टोल किट फ्री मिलेगा। अंतिम चरण में एग्जाम होगा और जो भी उत्तीर्ण होगा, उसे मानदेय दिया जाएगा। जो लोग गुड़ बनाना जानते हैं, उन्हें उद्यमी बनाना है। सहायक आयुक्त आशीष कुमार ने बताया कि शासन द्वारा हर जनपद को एक उत्पाद के लिए चयनित किया गया है, जिसमें वहां के उत्पाद गुणवत्ता बढ़ाई जा सके, उसके लिए टूल किट कार्यक्रम का का शुरूआत किया गया है।







