मुजफ्फरनगर। जिले में बढ़ती शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त गजेंद्र कुमार ने नगर पंचायत पुरकाजी में स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, बैडशीट, कंबल तथा शौचालयों की साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में रैन बसेरे की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त और सुचारू रहनी चाहिए, ताकि वहां ठहरने वाले असहाय व निराश्रित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।एडीएम वित्त ने शीत लहर की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत पुरकाजी क्षेत्र के चिन्हित स्थलों पर रात्रि में नियमित रूप से अलाव जलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अलाव की व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अलाव समय से और प्रतिदिन जलें। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने तथा किसी भी कमी के पाए जाने पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि शीत लहर के दौरान सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से देर रात खुले में न निकलें। यदि कहीं कोई बेसहारा या असहाय व्यक्ति ठंड में खुले में सोता हुआ दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन, नगर पालिका या नगर पंचायत को दें, ताकि समय रहते उसे रैन बसेरे में पहुंचाकर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।








