मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी कार्यालय पर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उक्त ज्ञापन वाराणसी में कथित एसआईआर वोट चोरी, केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदले जाने तथा इन मुद्दों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन को पुलिस द्वारा बलपूर्वक कुचलने के विरोध में दिया गया।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वाराणसी में एनएसयूआई द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने अमानवीय तरीके से बल प्रयोग किया। इतना ही नहीं, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी के साथ भी पुलिस द्वारा अभद्र और अमानवीय व्यवहार किया गया, जो स्वस्थ लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विरुद्ध है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से यह अधिकार कुचला गया है। उन्होंने मांग की कि इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन सौंपते समय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और आम जनता के अधिकारों के संरक्षण की मांग करते हुए सरकार और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की अपील की।





