मुजफ्फरनगर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के सौजन्य से जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन सनातन धर्म इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पार्चन के साथ किया।
युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओं ने अपनी बहुआयामी प्रतिभाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने नवाचार आधारित प्रयोग (इनोवेशन) प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने सराहा। इसके साथ ही लोक नृत्य, पेंटिंग, कविता लेखन, कहानी लेखन तथा लोकगीत (समूह) जैसी विधाओं में भी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा, समर्पण और परिश्रम के बल पर ही विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, खेल, तकनीक, उद्यमिता, रक्षा और सरकारी सेवाओं जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाकर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया ने भी युवाओं और विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति शत-प्रतिशत योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही कल के भारत का निर्माण करेगा। कार्यक्रम में कला शिक्षक प्रवीण सैनी, स्टेनो अक्षय शर्मा, कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले ने युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा प्रदान की।







