मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनपद में बढ़ती यातायात अव्यवस्था, अवैध बस स्टैंड और ओवरलोडिंग की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। संगठन ने जानसठ चौराहा, दात्तौली और खतौली सहित विभिन्न क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि जानसठ चौराहा व खतौली में रोडवेज बसों द्वारा अवैध रूप से बस स्टैंड बना लिया गया है, जिसके कारण प्रतिदिन भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बुढ़ाना रोड पर ओवरलोडिंग गन्ना ट्रकों का आवागमन तथा बिना अनुमति अवैध रूप से गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का संचालन लगातार जारी है, जो यातायात नियमों का खुला उल्लंघन है। संगठन ने सत्ती नगर क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण का भी मुद्दा उठाया। रेहड़ी-ठेले, अस्थायी व अवैध निर्माण तथा दुकानों के अनियंत्रित विस्तार के कारण सड़क की चौड़ाई बेहद कम हो गई है, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को भी आवागमन में कठिनाई हो रही है। भाकियू लोकशक्ति ने प्रशासन से मांग की कि खतौली के राजसत चौराहा पर रोडवेज बसों द्वारा किए गए अवैध बस स्टैंड को तत्काल बंद कराकर बसों का संचालन निर्धारित स्थान से सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही बुढ़ाना रोड पर ओवरलोडिंग गन्ना ट्रकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, अवैध गन्ना ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के संचालन पर रोक लगाई जाए, सत्ती नगर में सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जाए तथा यातायात पुलिस की स्थायी ड्यूटी और नियमित चेकिंग की व्यवस्था लागू की जाए।






