मुजफ्फरनगर। सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों पर शनिवार को प्रशासन की नजर टेढी हो गई। बुढाना में समाधान दिवस से वापस लौट रहे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार वर्मा हादसों को दावत देने वाले इन वाहनों को देखकर दंग रह गए। दोनों अधिकारियों ने कडा रूख अपनाते हुए एक-एक कर पांच वाहनों का सीज करा दिया, जिससे मिल प्रशासन में हडकंप मच गया। डीएम और एसएसपी ने कडा रूख अपनाते हुए ओवरलोड वाहनों पर अधिनस्थ अधिकारियों को कडी कार्रवाई के लिए कहा है। अब तक संबंधित अधिकारी बडे हादसे की इंतजार में ओवरलोड वाहनों से आंखे फेरे हुए थे।
गन्ना सीजन में बुढाना, शाहपुर, तितावी, शामली रोड, मोरना, मीरांपुर और पुरकाजी मंे गन्ने से भरे ओवरलोड वाहन हादसों का सबब बनते रहे है। मिलों के क्रय केन्द्रों से वाहन बेहिसाब गन्ना भरकर चलते है। हाल में ही सहारनपुर में ऐसे ही मौत के वाहन के नीचे दबने से कई राहगीरों की मौत हो गई। बावजूद इसके सडकों पर मौत बनकर दौड रहे इन वाहनों पर शिकंजा कस नहीं पाया था। शनिवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय कुमार वर्मा समाधान दिवस के तहत बुढाना गए थे। बुढाना से वापस लौटते समय गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों के बराबर से गुजरते समय दोनों अधिकारी सहम गए, क्योंकि ओवरलोड होने के कारण ये वाहन कब पलट जाए, कुछ भी कहा नहीं जा सकता।
डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा ने बुढाना और शाहपुर के बीच कई बार कारों से उतरकर ओवरलोड वाहनों को सीज कराया। इस कार्रवाई में पांच वाहन सीज करने की कार्रवाई की गई है। दोनों अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को मौत के वाहन बनकर दौड रहे ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा है, ताकि किसी बडी अनहोनी को टाला जा सके।






