मुज़फ्फरनगर। हिन्द मजदूर किसान समिति के आह्वान पर सोमवार को जिले के हजारों एससी ओबीसी वर्ग के मजदूर एवं किसान जिलाधिकारी कार्यालय, मुज़फ्फरनगर पर एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने मनुस्मृति का अपमान करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से हिन्दू समाज में फूट डालने हेतु मनुस्मृति को लेकर जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि मनुस्मृति के प्रथम अध्याय के श्लोक 110 एवं 111 में स्पष्ट उल्लेख है कि “जन्मना जायते शूद्रः”, अर्थात प्रत्येक मनुष्य जन्म से समान होता है, जिससे यह सिद्ध होता है कि मनुस्मृति जातिभेद का समर्थन नहीं करती।उन्होंने कहा कि मनुस्मृति सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है, जिसे मानवतावादी ग्रंथ बताया गया और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसे भ्रष्ट राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। समिति ने सरकार से मांग की कि मनुस्मृति के अपमान को लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर सरपंच राजपाल, उपसरपंच दीपक, मोरना ब्लॉक अध्यक्ष पदम सिंह, पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष विकास, जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष नवीन, सदर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद, खतौली ब्लॉक अध्यक्ष सुनील, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष तपेंद्र, बघरा ब्लॉक अध्यक्ष कार्तिक, बुढ़ाना ब्लॉक अध्यक्ष पंकज, चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीन सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।







