भांजी ने कराई थी मामा के घर लूट, प्रेमी के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने गांधी काॅलोनी में कपड़ा व्यापारी विकास ढींगरा के आवास पर हुई लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य योजनाकार ढींगरा की भांजी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया साढ़े तेरह लाख रूपये के आभूषण, फोन और घड़ी बरामद की है। नए साल का जश्न मनाने के लिए दोनों ने यह घटना अंजाम दी थी।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ राजू साव के साथ नई मंडी के गांधी काॅलोनी के गली नंबर नौ निवासी कपड़ा व्यापारी विकास ढींगरा के आवास पर हुई लूट का विधिवत खुलासा कर दिया है। बता दे कि 12 दिसंबर की रात को लुटेरे ने ढींगरा के बेटे को टाॅयलेट में बंद कर लाखों के जेवरात और कैश लूट लिया था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नई मंडी सीओ राजू साव और इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने कई दिन की भागदौड़ के बाद लूट को अंजाम देने वाले दानिश हसन निवासी सलारपुर और मान्या मुखेजा निवासी गांधी काॅलोनी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 13 लाख का लूटा गया सोना बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुई मान्या मुखेजा कपड़ा व्यापारी विकास ढींगरा की भांजी और फिलहाल देहरादून में पढ़ रही है। मान्या और दानिश के बीच दोस्ती है। मान्या ने ही अपने साथी दानिश को अपने मामा के घर भेजकर लूट की घटना को अंजाम दिलाया था। आरोपियों ने लूटी गई रकम को बांटकर नए साल के जश्न की तैयारी शुरू कर दी थी।
लूट की रात दून से ही दो घंटे फोन से जुड़ी रही मान्या
मुजफ्फरनगर। गांधी काॅलोनी लूट की कहानी बेहद चैंकाने वाली है। मामा विकास ढींगरा के आवास के सामने रहने वाली मान्या मुखेजा देहरादून में रहते हुए अपने प्रेमी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। बाकायदा मामा के गेट का लाॅक खोलने के लिए रिमोट भी उपलब्ध कराया था। एसएसपी वर्मा ने बताया कि मामा के परिजनों को शक न हो, इस लिहाज से असली रिमोट के स्थान पर नकली रिमोट रख दिया था। खुद देहरादून में रहते हुए प्रेमी दानिश को गांधी काॅलोनी भेजा था। घटना के समय मान्या करीब दो घंटे आरोपी के साथ फोन पर संपर्क पर रही। इस दौरान कई बार फोन भी कटा, लेकिन फिर मिलाकर पूरी वारदात को अंजाम दिलाया था। मान्या ही लगातार फोन पर घर में जेवरात और कैश का ठिकाना बताया था। इसी कारण दानिश को वारदात अंजाम देने मंे कोई दिक्कत नहीं आई। लूट के बाद दानिश सीधा अपनी प्रेमी के पास देहरादून पहुंच गया था, जहां पर उन्होंने लूट की राशि और जेवरात को आपस में बांट लिया था। मान्या ने जेवरात बेचकर 70 हजार रूपये का कर्जा भी चुका था।

मुजफ्फरनगर। गांधी काॅलोनी में कपड़ा व्यापारी के यहां जिस रात लूट की वारदात हुई थी, उस दिन दानिश के एक परिचित की जानसठ रोड स्थित वैंकट हाॅल में शादी थी। सीओ मंडी राजू साव ने बताया कि आरोपी दानिश जानसठ रोड से पैदल ही गांधी काॅलोनी पहुंचा था। यहां से वारदात को अंजाम देने के बाद वो टिकैत चैक तक पैदल गया था, जहां से एक परिचित की गाडी मंे बैठकर शादी में पहुंच गया था, जहां पर रात में उसने शादी के जश्न का लुत्फ लिया था। दानिश पहले मर्चेंट नेवी मंे रहा, लेकिन दो माह पहले उसकी जाॅब छुट गई थी। दरअसल दानिश और मान्या ने मुजफ्फरनगर में रहते हुए एक साथ कोचिंग की थी। मान्या के देहरादून जाने के बाद दानिश भी उसके पीछे चला गया था।

Related Posts

सोनू कश्यप हत्याकांड: सांसद हरेन्द्र मलिक पुलिस रोक के बावजूद पहुंचे पीड़ित परिवार के पास

मुजफ्फरनगर। मेरठ में हुई सोनू कश्यप की निर्मम हत्या को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में लगातार आक्रोश बना हुआ है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के लोक सभा सांसद…

Continue reading
स्वामी भगवान आश्रम जी महाराज ने जरूरतमंदों को कंबल, रेवड़ी व फल बांटे

मुजफ्फरनगर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दिव्य ध्यान योग आश्रम, राधिका पुरम पचेंडा रोड पर सेवा, समर्पण और मानवता का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

सोनू कश्यप हत्याकांड: सांसद हरेन्द्र मलिक पुलिस रोक के बावजूद पहुंचे पीड़ित परिवार के पास

सोनू कश्यप हत्याकांड: सांसद हरेन्द्र मलिक पुलिस रोक के बावजूद पहुंचे पीड़ित परिवार के पास

स्वामी भगवान आश्रम जी महाराज ने जरूरतमंदों को कंबल, रेवड़ी व फल बांटे

स्वामी भगवान आश्रम जी महाराज ने जरूरतमंदों को कंबल, रेवड़ी व फल बांटे

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

नई मंडी में रही लोहड़ी पर्व की धूम, व्यापारियों ने मनाया उत्सव

नई मंडी में रही लोहड़ी पर्व की धूम, व्यापारियों ने मनाया उत्सव

डीएम–एसएसपी ने मृतक सोनू के परिवार से की मुलाकात, सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा

डीएम–एसएसपी ने मृतक सोनू के परिवार से की मुलाकात, सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा

पीडीए प्रहरी एक्सप्रेस को विधायक पंकज मलिक ने दिखाई हरी झंडी

पीडीए प्रहरी एक्सप्रेस को विधायक पंकज मलिक ने दिखाई हरी झंडी