मुजफ्फरनगर। रतनपुरी पुलिस ने शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में शातिर गौकश गुलफाम उर्फ काला को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। आरोपी गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने बताया कि रतनपुरी के नंगला गांव का शातिर गौकश गुलफाम उर्फ काला काफी समय से फरार चल रहा था। इस पर एसएसपी की तरफ से 20 हजार का ईनाम घोषित था। रतनपुरी पुलिस की दिन निकलते ही बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाश को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा तो जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गुलफाम उर्फ काला घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शातिर बदमाश पर गौकशी, हत्या, गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज थे। गुलफाम गैंगस्टर में वांछित चल रहा था। एसएसपी संजय वर्मा ने रतनपुरी थाना प्रभारी राकेश शर्मा व सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार व पुलिस टीम की सराहना की है।






