मुजफ्फरनगर। संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा जनपद मुजफ्फरनगर की एक बैठक में पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार, हत्याओं एवं उत्पीड़न को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस गंभीर विषय पर भारत सरकार तत्काल ठोस कदम उठाए।
महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित कर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए जान-माल की सुरक्षा और कारोबार करना बेहद कठिन होता जा रहा है। महासभा ने मांग की कि बांग्लादेश से भारत के सभी प्रकार के संपर्कों पर पुनर्विचार किया जाए तथा जो बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके देश वापस भेजा जाए। साथ ही बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा किए जाने की भी अपील की गई। बैठक में यह भी कहा गया कि भारतवर्ष के सभी नागरिक, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, बांग्लादेश में हो रहे कथित कृत्यों की भर्त्सना करते हैं और ऐसे देश का बहिष्कार किया जाना चाहिए। इस अवसर पर संरक्षक अशोक कंसल, प्रमोद मित्तल, सुनील सिंघल, सुरेंद्र अग्रवाल एवं मोहन तायल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। महासभा के अध्यक्ष संजय मित्तल, महामंत्री दिनेश बंसल व अनिल तायल तथा कोषाध्यक्ष विश्वदीप गोयल ने एकजुट होकर सरकार से कड़ा रुख अपनाने की मांग की। बैठक में उपाध्यक्ष, मंत्री, सलाहकार व संगठन मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत को निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए।






