मुजफ्फरनगर। भौराकलां पुलिस ने भौराखुर्द के मासूम हत्याकांड का 24 घंटे का पर्दाफाश करते हुए तीन नाबालिगों समेत चार को दबोच लिया। आरोपियों ने बालक को ईंख के खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। कामयाब न होने पर आरोपियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी हत्याकांड के बाद से ही बालक को ढूंढने में अग्रणीय भूमिका निभा रहे थे। उनके द्वारा बताए गए रास्तों से ही मासूम का शव बरामद हो सका।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के साथ भौराखुर्द मंे ही बालक के हत्याकांड का खुलासा कर दिया। बता दे कि भौराकलां क्षेत्र के भौराखुर्द गांव में मंगलवार शाम को आठ साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। पहले दिन से उसके साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी। बुधवार को मासूम का शव गांव में ईंख के खेत से बरामद हो गया था। इस मामले के खुलासे को कई टीमें गठित की गई थी। एसएसपी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे की भागदौड़ के बाद ही मासूम हत्याकांड की साजिश को तार-तार कर दिया। इस मामले में तीन नाबालिगों समेत चार को पकड़ा गया है। आरोपी अजय उर्फ गुल्लू अपने नाबालिग साथियों के साथ मासूम को बिस्कुट देने के बहाने के ईंख के खेत में ले गए थे, जहां पर आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद पोल खुलने के डर से आरोपियों ने बालक की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि बातचीत ने इन आरोपियों ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी बालक को ढूंढने के प्रयासों में बढ़-चढ़कर आगे चल रहे थे। इन्होंने ईख के खेत तक पहुंचने का रास्ता दिखाया था। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे के साथ आवारा किस्म के है, जिनकी गलत सोच ने एक मासूम की जिदंगी छीन ली। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।






