खतौली। सेंट थॉमस स्कूल में गुरुवार को विद्यालय का रजत जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। विद्यालय की स्थापना के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशेष समारोह को लेकर विद्यालय परिसर को भव्य रंग-बिरंगी सजावट के बीच स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अभिभावकों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दरअसल सेंट थॉमस स्कूल ने बीते 25 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी है और गुरुवार को रजत जयंती समारोह उसी शैक्षिक यात्रा का उत्सव था। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ धर्म प्रांत के बिशप भास्कर जेसुराज, एसडीएम निकिता शर्मा, सीएमआई प्रांतीय वरिष्ठ फादर डॉ. डेविस वरायिलन, सीएमआई बिशप जॉन वडक्केल तथा इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बघेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिनमें नृत्य, गीत, नाट्य मंचन एवं अन्य रचनात्मक कार्यक्रम शामिल रहे। ये प्रस्तुतियां विद्यालय की सांस्कृतिक विरासत और विद्यार्थियों की प्रतिभा को दर्शा रही थी। प्रधानाचार्य फादर थांमसन ने अपने संबोधन में विद्यालय की 25 वर्षों की शैक्षिक यात्रा, उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रजत जयंती समारोह के अंतर्गत विद्यालय की विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों की श्रृंखला शामिल है। इस दौरान एक विशेष स्मारिका पत्रिका का भी संपादन एवं प्रकाशन किया गया, जिसमें विद्यालय के इतिहास, उपलब्धियों, पूर्व विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के अनुभवों को संकलित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक फादर जोज़फ, उप-प्रधानाचार्या सिस्टर सुजा सहित विद्यालय का शिक्षण व प्रशासनिक स्टाफ भी उपस्थित रहा। विद्यालय प्रबंधन ने क्षेत्रवासियों एवं अभिभावकों से समारोह में सहभागिता करने और ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए आभार जताया।







