मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के पीडितों ने शुक्रवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने प्लाट देने के नाम पर उनसे साढे तीन लाख रूपये हड़प लिए। आरोपी पक्ष न तो प्लाट का बैनामा किया और न ही रकम वापस कर रहा है। दबाव बनाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
बुढाना के चन्धेडी निवासी मोहसीन पुत्र सगीर ने शुक्रवार को कुछ लोगों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी। मोहसिन ने बताया कि इस्तखार, एजेन्ट इरफान, मोहर्रम, वाहिद आदि ने उसे 150 वर्गगज का प्लाट बेचने का झांसा दिया था। आरोपी पक्ष ने साढे़ तीन लाख रूपये वसूल लिए। रकम लेने के बाद प्लाट का बैनामा नहीं कराया। बल्कि प्लाट को किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर उसके नाम बैनामा करा दिया है। दबाव बनाया तो आरोपी पक्ष ने रकम वापस करने के बजाए साढे तीन लाख रूपये का चैक दे दिया। बैंक मंे संपर्क किया तो पता चला कि खाते में रकम नहंी है, इसलिए भुगतान नहीं हो सकता है। अब उसे पता चला है कि ये लोग इसी तरह धोखाधड़ी कर लोगों की धनराशि हडप लेते है। कानूनी कार्यवाही करने पर आरोपी पक्ष जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसएसपी से मुकदमा दर्ज कर दोषियांे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।






