मुजफ्फरनगर। फोरम ऑफ़ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन के आह्वान पर पेंशन वैलिडेशन अधिनियम की वापसी तथा 8वें वेतन आयोग की संदर्भ शर्तों में संशोधन की मांग को लेकर पटेल नगर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज परिसर में बीएसएनएल पेंशनर्स एसोसिएशनों द्वारा धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरने में भारी संख्या में पेंशनर्स ने सहभागिता करते हुए अपनी एकजुटता का परिचय दिया।
धरना सभा की अध्यक्षता मोहम्मद इस्राइल, सर्कल अध्यक्ष एआईबीडीपीए ने की। इस अवसर पर आर यू सिंह (जिला सचिव एआईबी डीपीए), आदित्य गर्ग (जिला सचिव एसएनपीडब्ल्यूए), एसके त्यागी, नरेंद्र कुमार एवं जनार्दन शर्मा सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए पेंशनर्स की समस्याओं पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि रामबीर सिंह, परिमंडलीय सचिव एसएनपीडब्ल्यूए ने पेंशन रिवीजन से संबंधित नवीनतम जानकारियां साझा करते हुए पेंशनर्स को संगठित रहकर संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। धरने में आर यू सिंह, आदित्य गर्ग, रामबीर सिंह, जनार्दन शर्मा, नरेंद्र कुमार, मुकेश शर्मा, ओंकार शर्मा, एन डी त्यागी, धर्मपाल, यू सी शर्मा, मंजू, रामानन्द शर्मा, वाई एन त्रिपाठी, एसके शुक्ला, बाबूराम, वीरेंद्र सैनी, जेपी गुप्ता, देवेंद्र वर्मा, आर पी शर्मा, सतीश कुमार, खेमचंद, जय सिंह, मदन लाल, तेजपाल, हरिश्चंद्र, सुरेश शर्मा, आर डी रावत, जय किशन, आदिल, रामबली, सईद अहमद, राधेश्याम सैनी, बोध राज, रामावतार, बी डी त्यागी, रमाकांत, भगवान दास, चन्द्रपाल, के पी मलिक सहित सैकड़ों की संख्या में बीएसएनएल पेंशनर्स उपस्थित रहे। धरना स्थल से सरकार से मांग की गई कि पेंशनर्स की न्यायोचित मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाए, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानजनक जीवनयापन सुनिश्चित हो सके।






