मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस सतर्कता नहीं बरतती तो गुरूवार रात फैक्ट्रियों मंे चोरी करने निकले गैंग से मुकाबले के दौरान बड़ी अनहोनी हो जाती। फायरिंग में खुद को बचाव करते हुए पुलिसकर्मियों ने एक बदमाश को लंगड़ा कर दिया, जबकि उसके साथी को कांबिग में दबोच लिया, जो एक किसान संगठन से जुड़ा बताया गया है। पूछताछ में चोरों ने कई चोरियों का खुलासा करते हुए माल बरामद कराया है।
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि सीओ नई मंडी राजू साव और इंस्पेक्टर बृजेश कुमार वर्मा की अगुवाई में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। शहर के भोपा रोड पर गश्त के दौरान पुलिस की फैक्ट्रियों में चोरी के इरादे से निकले गैंग से मुठभेड हो गई। पुलिस को देखते ही इस गैंग के सदस्यों ने सीधी फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग करते हुए जट मुझेड़ा के शातिर चोर रवि को पैर में गोली मारकर लंगडा कर दिया, जबकि उसके साथी धर्मेन्द्र को कांबिग के दौरान पकड़ लिया। आरोपियों के पास से ताला तोड़ने के उपकरण, तमंचा, सरिया आदि बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो रात के अंधेरे में फैक्ट्री में चोरी करने के इरादे से निकले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों ने चोरी की कई घटनाओं का इकबाल करते हुए माल बरामद कराया है। यह गैंग सिर्फ फैक्ट्रियों को ही निशाना बनाता था।









