मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक ने प्रेमपुरी स्थित अपने आवास से पीडीए प्रहरी एक्सप्रेस को रवाना किया। यह अभियान एसआईआर मतदाता सूची जागरण अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में नाम जुड़वाना, आवश्यक संशोधन कराना और आमजन को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर विधायक पंकज मलिक ने कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाता सूची की शुद्धता और अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने “वोट बचेगा तभी पीडीए बचेगा” का नारा देते हुए लोगों से अपील की कि वे अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जांचें और यदि कोई त्रुटि हो तो समय रहते उसे ठीक कराएं। विधायक ने बताया कि पीडीए प्रहरी एक्सप्रेस के माध्यम से कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाता सूची से जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी देंगे और छूटे हुए पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ने का कार्य करेंगे। इससे विशेष रूप से युवा, महिलाएं और वंचित वर्ग मतदान प्रक्रिया से जुड़ सकेंगे। इस दौरान विधायक पंकज मलिक ने वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को 40 हजार रुपये की वार्षिक आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके आत्मसम्मान को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। सभी ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया और लोकतांत्रिक अधिकारों के संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही।





