मुजफ्फरनगर। न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने श्री राम कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कॉलेज के विभिन्न शैक्षणिक विभागों, आधुनिक प्रयोगशालाओं, समृद्ध पुस्तकालय तथा सुव्यवस्थित कैंपस का अवलोकन किया। कॉलेज के आधुनिक शैक्षणिक वातावरण को देखकर विद्यार्थी अत्यंत उत्साहित और प्रसन्न नजर आए।
भ्रमण के दौरान शरद कौशिक ने विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग पर आधारित एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की शिक्षा, विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं करियर विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उनके मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को न केवल नई जानकारियां प्राप्त हुईं, बल्कि आत्मविकास और लक्ष्य निर्धारण के प्रति भी प्रेरणा मिली। इस अवसर पर गोल्डन पब्लिक स्कूल की ओर से शिक्षकगण ईश्वर एवं सुश्री सुरभि उपस्थित रहे। वहीं श्री राम कॉलेज की ओर से उप प्राचार्य डॉ. सौरभ मित्तल, डीन एडमिशन अजय चौहान, अंकित त्यागी एवं अंकुर वत्स ने विद्यार्थियों और शिक्षकों का स्वागत किया तथा कॉलेज की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की संभावनाओं से परिचित कराना और उन्हें व्यावसायिक जगत से जोड़ना रहा। भ्रमण का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं समूह छाया चित्र के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।






