मंसूरपुर। खतौली खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बुधवार को नावला कोठी स्थित गौशाला का दौरा कर विधिवत रूप से गाय का पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने गाय को चुनरी ओढ़ाकर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की और गौसेवा का संदेश दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि गाय सनातन धर्म में पूजनीय है और उसका संरक्षण समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने गौवंश की सेवा और सुरक्षा को धर्म के साथ-साथ मानवीय कर्तव्य भी बताया।गौशाला के प्रभारी कुलदीप कुमार ने बीईओ को गोवंश को ठंड से बचाने के लिए किए गए इंतजामों तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गायों के लिए पर्याप्त चारा, साफ पानी और ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था की गई है। इस दौरान पंकज अग्रवाल ने नावला गांव में शिक्षा विभाग की भूमि पर गोवंश के लिए चारा उगाने के निर्देश दिए, जिससे गौशाला को नियमित रूप से हरा चारा उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने गौशाला प्रबंधन की सराहना करते हुए भविष्य में भी बेहतर व्यवस्थाएं बनाए रखने की बात कही।








