मुजफ्फरनगर। शहर के मिमलाना गांव से अगवा की गई युवती का नाम बदलकर धर्म परिवर्तन भी कराया गया है। पूछताछ में कई नए तथ्य आने के कारण पुलिस ने मुकदमे में कई धाराएं बढ़ा दी है। कोल्हापुर से पकड़े गए अपहरणकर्ता का पुलिस ने बुधवार को संगीन धाराओं में चालान कर दिया।
शहर कोतवाली के मिमलाना रोड की छात्रा को गैर संप्रदाय का युवक भगाकर ले गया था। छात्रा की बरामदगी को लेकर कई दिन तक आंदोलन हुआ था। हिंदू संगठनों ने भी बरामदगी न होने की स्थिति में महापंचायत का ऐलान किया था। पुलिस ने भागदौड के बाद किशोरी को महाराष्ट को कोल्हापुर से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को पुलिस उन्हें लेकर यहां पहुंची थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने छात्रा का धर्म परिवर्तन कर उसका नाम बदल दिया था। नए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने मुकदमें में कई धाराएं बढा दी थी। बुधवार को आरोपी मुदस्सिर का चालान कर दिया गया।






