मुजफ्फरनगर जिले में जिलाधिकारी के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि किसी व्यक्ति ने डीएम की फोटो और पहचान का इस्तेमाल कर वियतनाम के नंबर से नागरिकों से संपर्क किया। इस फर्जी अकाउंट का जिलाधिकारी से कोई संबंध नहीं है।जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ने जनता को चेतावनी दी है कि किसी भी असत्य या अपुष्ट सूचना को साझा न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी न दें। उन्होंने कहा कि केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा किया जाए। प्रशासन ने इस मामले में संबंधित तत्वों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।






