मुजफ्फरनगर। मेरठ जनपद में हुई सोनू कश्यप की हत्या के बाद उपजे तनाव के बीच बुधवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मृतक के आवास किला मोहल्ला पहुंचे। अधिकारियों ने सोनू कश्यप के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि इस गंभीर मामले में कठोर कार्रवाई की जा रही है तथा आगे भी दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने परिजनों को बताया कि इस संबंध में एसएसपी मेरठ से भी बातचीत हो चुकी है और प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उल्लेखनीय है कि सोनू कश्यप की हत्या मेरठ जनपद में हुई थी, जिसके बाद से लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने किला मोहल्ला पहुंच रहे हैं। इस दौरान कई बार पुलिस-प्रशासन और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हुई है। जिला प्रशासन का कहना है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच चाहता है और नहीं चाहता कि इस संवेदनशील प्रकरण का राजनीतिकरण हो, जिससे क्षेत्र में तनाव या बवाल की स्थिति पैदा हो। प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।






