मुजफ्फरनगर। जनपद में बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर देर रात अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने जिला अस्पताल परिसर तथा रेलवे रोड पर संचालित स्थाई और अस्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया।
अपर जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन के समीप अलाव ताप रहे निराश्रित व्यक्तियों से भी बातचीत कर अलाव की व्यवस्था की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को अलाव की व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान एडीएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरों में कोई भी आगंतुक या निराश्रित व्यक्ति जमीन पर सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए। इसके लिए फोल्डिंग बेड, पलंग, कंबल एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि औचक निरीक्षण में यदि कोई व्यक्ति जमीन पर सोता पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए शासन को अवगत कराया जाएगा।एडीएम वित्त एवं राजस्व ने यह भी निर्देश दिए कि बढ़ती ठंड और शीत लहर के दौरान कोई भी व्यक्ति सड़कों पर सोता हुआ दिखाई न दे। ऐसे व्यक्तियों को तत्काल रैन बसेरों तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि कोई भी निराश्रित ठंड के कारण प्रभावित न हो। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए व्यक्तियों से संवाद कर उपलब्ध सुविधाओं, भोजन, कंबल और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए, ताकि जरूरतमंदों को समय पर राहत मिलती रहे।








