मुजफ्फरनगर। शिव सेना के प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में संगठन की गतिशाीलता पर मंथन किया गया। शरद कपूर के संचालन मंे हुई बैठक में जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा की संतुति पर जतिन वशिष्ठ को विद्यार्थी सेना का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया ओर लगभग 85 विद्यार्थियों को शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कराई। अमित मित्तल को युवा जिला सचिव बनाया गया। जतिन वशिष्ठ ने सभी पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि वह शिवसेना की नीतियों का प्रचार प्रसार करूंगा। और जिले में हिंदुत्व का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने से पीछे नहीं हटूंगा। संजीव शंकर, मुकेश त्यागी, पूनम चौधरी, नरेंद्र ठाकुर प्रदीप जैन, राजेंद्र पाल, विकास चौहान, योगेंद्र सैनी, ललित रहेला आदि बैठक में शामिल रहे।






