मुजफ्फरनगर। शहर के अंसारी रोड स्थित कामधेनु माकिट में दुकान से दिन में एलईडी चुराकर भागे युवक को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी की एलईडी और दूसरे उपकरण बरामद हुए है। आरोपी शातिर चोर है और उसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
सिविल लाइन क्षेत्र के अंसारी रोड स्थित कामधेनु मार्किट में पुलकीत तायल पुत्र मूलचन्द तायल की एलईडी की दुकान है। एक युवक दुकान के अंदर घुसकर एलईडी चुराकर ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तायल ने तत्काल सिविल लाइन थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी की पहचान कराई। इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि दो घंटे की भागदौड़ के बाद आरोपी साहिल निवायी महमूदनगर को पकड़ लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई एलईडी बरामद हो गई है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही धोखाधडी, आबकारी और आम्र्स एक्ट के कई मुकदमें दर्ज है।






