मुजफ्फरनगर। नई मंडी के कमलनगर में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आज से अफरा-तफरी मच गई। फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग में कीमती सामान जलकर स्वाह हो गया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कमलनगर में विनोद कुमार का मकान है। रविवार सुबह रसोई मंे रखा हुआ सिलेंडर अचानक लीक हो गया, जिससे आग लग गई। कुछ ही देर में आग बढ़ती चली गई, जिससे परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। शोर मचा तो आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसी बीच सूचना पाकर दमकल कर्मचारी भी आ गए। थोड़ी देर के प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया, जिस कारण बड़ा नुकसान होने से टल गया। बताया जा रहा है कि यह आग गैस रिसाव के कारण लगी है। आग बुझने पर परिवार ने राहत की सांस ली है।






