मुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रवार से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दो दिनों से शीतलहर और घने कोहरे के कारण ठंड का प्रकोप चरम पर पहुंच गया है। लगातार सूर्य के दर्शन न होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
ठंड से बचाव के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लोग स्वयं अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोग कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। विशेषकर सुबह और देर शाम के समय ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है। नगरवासियों का कहना है कि बीते दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे ठंड और बढ़ गई है। ऐसे में खुले स्थानों पर रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से मांग की है कि शहर के सभी प्रमुख चौराहों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ियों की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि जरूरतमंद लोग ठंड से बचाव कर सकें। लोगों का कहना है कि समय रहते उचित व्यवस्था नहीं की गई तो ठंड का प्रकोप और अधिक गंभीर रूप ले सकता है।








