खतौली। नगर पालिका परिसर स्थित रैन बसेरे का गुरुवार देर रात एसडीएम निकिता शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरे में साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति तथा ठंड से बचाव के लिए की गई अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका राजीव कुमार को निर्देश दिए कि रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों की नियमित ड्यूटी सुनिश्चित की जाए तथा उपस्थिति पंजिका का सही एवं अद्यतन रखरखाव किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर रैन बसेरे की सुविधा के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए, ताकि जरूरतमंद लोगों को ठंड के मौसम में सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया जा सके।








