मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर समीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधान सभा क्षेत्र में सोमवार को एक व्यापक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। रुड़की रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेताओं ने मतदाता अधिकारों की रक्षा और सामाजिक भाईचारे की मजबूती को पार्टी का प्रमुख मिशन बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने की, जबकि संचालन सपा नेता मास्टर अल्ताफ मशाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा और महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुजफ्फरनगर लोक सभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक तथा एसआईआर अभियान के प्रभारी एवं सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. भुवन जोशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के संरक्षण में चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा रहा एसआईआर अभियान आम मतदाताओं के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान विशेष रूप से पीडीए वर्ग के मतदाताओं के वोट काटने की साजिश का हिस्सा है। नेताओं ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी किसी भी पात्र मतदाता का वोट कटने नहीं देगी और इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट और सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि जिन मतदाताओं ने फॉर्म ए और बी की श्रेणी में सही ढंग से गणना प्रपत्र भरे हैं, उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी नहीं किया जा सकता। यदि किसी मतदाता को गलत तरीके से नोटिस देकर परेशान किया गया, तो समाजवादी पार्टी उसके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।उन्होंने दोहराया कि सपा किसी भी व्यक्ति के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएगी, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म से संबंधित हो। सपा महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी, सपा नेता साजिद हसन, सोमपाल सिंह कोरी और डॉ. अविनाश कपिल ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा सरकार जनता के बुनियादी मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नौकरी, आरक्षण और संविधान के तहत न्याय पर विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एसआईआर जैसे मुद्दों के जरिए जनता को भ्रमित कर सामाजिक सौहार्द को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम को सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा नेता वसी अंसारी एडवोकेट, असद पाशा, सभासद वाजिद मलिक, शाहिद आलम, सुंदर सिंह, शहजाद चीकू, नदीम खान, अब्दुल सत्तार मंसूरी, हसीब राणा, दर्शन सिंह, विकिल गोल्डी अहलावत, धर्मेंद्र सिंह नीटू, शिक्षक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल, इमलाक प्रधान, प्रभा यादव, रमेशचंद शर्मा, यशपाल सिंह चौधरी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। बैठक में ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, समाजसेवी भारत भूषण, गौहर सिद्दीकी, मास्टर इसरार, सुमित पंवार, डॉ. इसरार अल्वी, पवन पाल, नावेद रंगरेज, आशीष त्यागी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।








