मुजफ्फरनगर। नववर्ष की पावन बेला पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा जनपद के समस्त कस्बों के नव नियुक्त पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारियों की उपस्थिति ने संगठन की मजबूती और एकजुटता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, वरिष्ठ समाजसेवी देवराज पवार, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति संजय मिश्रा तथा प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने की तथा संचालन प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल द्वारा किया गया।जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी, अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन पवन वर्मा एवं जिला महामंत्री विशाल जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जनपद के विभिन्न कस्बों से आए नवनियुक्त पदाधिकारियों को पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने अपने दायित्वों को ईमानदारी, निष्ठा और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाने का संकल्प लिया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी किसी भी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने जनपद में संचालित विकास कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी।प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल और अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति संजय मिश्रा ने कहा कि जनपद के सभी कस्बों से आए नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन का पूरा सहयोग मिलेगा और व्यापारिक समस्याओं का समाधान दृढ़ता के साथ कराया जाएगा। वहीं प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह एवं जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि कोई भी व्यापारी अपनी समस्या के साथ अकेला नहीं है, संगठन का प्रत्येक पदाधिकारी व्यापारियों के साथ मजबूती से खड़ा है। इस अवसर पर अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन पवन वर्मा और जिला महामंत्री विशाल जैन ने बताया कि कुछ विभागों द्वारा छोटे व्यापारियों पर अनावश्यक छापेमारी और धन वसूली की शिकायतें सामने आई थीं, जिन पर संगठन ने कड़ा रुख अपनाते हुए मामला लखनऊ तक पहुंचाया, जिसके बाद त्वरित समाधान किया गया।समारोह में पुरकाजी, बुढ़ाना, चरथावल, मंसूरपुर, खतौली, मीरापुर, जानसठ, सिखेड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। व्यापारियों ने संगठन से निरंतर संवाद बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से व्यापारिक एकजुटता को मजबूती मिलती है। कार्यक्रम के अंत में संगठन ने भरोसा दिलाया कि अब कोई भी व्यापारी अपनी समस्या के साथ अकेला नहीं रहेगा और हर मुद्दे का समाधान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की सक्रिय टीम द्वारा कराया जाएगा। समारोह में विभिन्न जनपदों और कस्बों से आए अनेक पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे, जिससे आयोजन ऐतिहासिक और सफल बन गया।






